समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित प्रतिष्ठित स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान मारपीट के मामले में पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बीती 15 अक्टूबर की रात स्कूल परिसर में छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया था। इस मामले में आज शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने दो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पक्ष के त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम किशनपुर घुड़दौड़ रामपुर रोड ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि उसके पुत्र दक्ष सिंह का वार्षिकोत्सव था वार्षिकोत्सव में मेरा बड़ा पुत्र हदृयाशँ सिंह भी गया है DPS स्कूल गेट के पास समय लगभग 8.00 बजे मेरे पुत्र हदृयाशँ सिंह को ऊपर प्रवलजीत सिंह , कमलजीत सिंह नट , निर्म्रल नट , प्रभजोत नट , नवजोत नट , प्रबर निगल्टिया इत्यादि लोगो ने रणवीर भात ने हदृयांशँ के साथ मारपीट की गयी है मुझे स्कूल द्वारा सूचना मिली कि आपके पुत्र के साथ मारपीट की गयी है। तो मैं तुरन्त स्कूल पहुँचा इतने में उक्त लड़को के साथ लाखन सिंह निगल्टिया भी आ गया उक्त सभी व्यक्तियों द्वारा मेरे साथ भी मारपीट की गयी मुझे मारपीट कर मेरे कपड़े फाडे गये और मेरे सोने की चैन भी साथ ले गये उक्त लड़के दो थार कार एक वरना एक वेन्टो और एक रूबीमौन एक इन्डिवर और XUV 700 में आये थे वार्षिकोत्सव में आये लोगो ने किसी तरह मेरी जान बचाई तथा उक्त सभी लोग हमे जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी चार गाड़िया वही छोड़ कर भाग गये हमारे द्वारा मेरे द्वारा मौके से पुलिस को सूचना दी गयी। वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन निगलटिया ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बीती 15 अक्टूबर को मेरे बेटे के स्कूल में विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम था मेरा पुत्र प्रवर जो DPS मे कक्षा 10 का छात्र है कार्यक्रम मे गया हुआ था स्कूल परिसर में दिनांक 15/10/2025 को सायं लगभग 7 बजे से 8 बजे के बीच मेरे बेटे के साथ विद्यालय परिसर के अन्दर बाहर से आये हुए बच्चे अराजक तत्वो के साथ मेरे बेटे के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट की जिसमें उसको गंभीर चोट आई है और उसके हाथ की उंगली फ्रेक्चर हो गई है उक्त घटना में मेरे बेटे के साथ के अन्य लोगो को भी चोट आई है, उक्त घटना की सूचना मुझे विद्यालय से प्राप्त हुई, सूचना प्राप्त होने के तुरन्त बाद में मै विद्यालय परिसर मे आया तो वहा पर मेरे बेटे के साथ मारपीट करने वाले हृदयांश घुड़दौड़ उसके परिसर और वहां के लगभग 30 से 40 लोग मौजूद थे वहा माहौल शान्त करने के बजाय वो लोग माहौल को बिगाडने की कोशिश कर रहे थे और एसा प्रतीत हो रहा था जैसे ये लोग लड़ाई को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे और मै अपने बेटे को हास्पिटल लेकर आ गया तथा उसका इलाज कराया तथा मेरे परिवार मे काफी डर का माहौल है। कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।