समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल से हिला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक भाजपा नेता पर किशोरी को भगाने और दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है, गुमशुदा किशोरी को लेकर फरार भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया है। चिकित्सा परीक्षण के बाद किशोरी और युवक को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में बीती आठ अक्टूबर को किशोरी की मां ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।