समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का तत्काल अनावरण, व बरामदगी करने करने के लिये प्रभावी सुरागरसी/पतारसी कर शीघ्र अनावरण करने के निर्देश दिये थे।इस आदेश के क्रम में जगदीश चन्द्र, एसपी क्राइम ट्रैफिक नैनीताल के मार्गदर्शन तथा दीपशिखा अग्रवाल पुलिस उपाधीक्षक भवाली के पर्यवेक्षण में संजीत कुमार राठौड थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा थाना भीमताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 55/25 धारा 303(2) बीएनएस में कुशल सुरागस्सी/पतारसी करते हुए वाहन चैकिंग के दौरान 02 युवकों को मय चोरी की गयी वाहन संख्या UP25 ED 2123 टीवीएस मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया तथा उक्त अभियोग में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तगणो को मा० न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
नाम पता-
1- विनोद कुमार उर्फ मनोज कुमार निवासी ग्राम सहजदिया पो० सुजानपुर थाना पड़वा तहसील दरार खीरी उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष
2- कुलदीप निवासी ग्राम सहजदिया पो० सुजानपुर थाना पड़वा तहसील दरार खीरी उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष
*बरामद माल-*
वाहन संख्या UP25 ED 2123 टीवीएस मोटर साइकिल
*बरामदगी टीम-*
1. श्री संजीत राठौड़ थानाध्यक्ष भीमताल
2. अ0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह रावत
3. अ0उ0नि0 त्रिभुवन अधिकारी
4. हे0का0 प्रेम नेगी
5. का0 रवि शंकर पाठक
6. का0 शैलेन्द्र कुमार
7. का0नरेन्द्र सिंह राणा
8. का0 संजय नेगी