समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
ट्रांसपोर्टनगर हल्द्वानी में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 04 व्यक्तियों को टीपी नगर चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार। प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों एवं सार्वजनिक जगहों पर जुआ खेलने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण तथा राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.09.25 को ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेले वाले 04 व्यक्तियों
1.शिशुपाल मोर्य निवासी पंथरिया थाना साईं जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल प्रेमपुर लोशज्ञानी हल्द्वानी
*2.रागूराम शर्मा निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश हाल रुद्रा ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी
*3.टिंकू जैन निवासी रामजी विहार हल्द्वानी
*4.रवि कुमार वार्ष्णेय निवासी रामबाग रामपुर रोड हल्द्वानी
के कब्जे से फड़ में से 52 पत्ते ताश व नकदी 5840 रुपए नकद बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध *कोतवाली हल्द्वानी में धारा 13 जी जुआ अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है*गिरफ्तारी टीम*
▪️उ. नि. मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर
▪️ हेड कानि. दिगम्बर सनवाल, चौकी टी पी नगर।
▪️कांस्टेबल अनिल टम्टा चौकी टी पी नगर।*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल।*