सनसनीखेज: कुमाऊं में यहां जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाया और गोली मारकर कर दी युवक की हत्या

समाचार शगुन उत्तराखंड 

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और लोग।

ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में पुरानी रंजिश को लेकर युवक की जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। ग्राम रम्पुरा शांति नगर निवासी जसवीर सिंह उर्फ टोनी (42) पुत्र कुलदीप सिंह एक पेपर मिल में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। बीते रविवार की रात लगभग दस बजे वह ड्यूटी से घर पहुंचा। इसी दौरान लगभग साढ़े दस बजे एक युवक बाइक से आया और अपने जन्मदिन की पार्टी की बात कहकर जसवीर सिंह को अपने साथ कुमाऊं कॉलोनी शिव मंदिर के पास यूकेलिप्टिस के बाग में ले गया। बताया जा रहा है वहां पर पहले से चार युवक मौजूद थे। इस दौरान उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और जसवीर सिंह की माथे पर गोली मार कर मौके से युवक भाग गए। वहीं कुमाऊं कॉलोनी में मंदिर के पास गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वहां मौजूद किसी युवक ने उसको यूकेलिप्टिस के बाग में उसे गंभीरावस्था में देखा और उसकी पहचान टोनी के रूप में की। तब युवक उसको बाइक से सरकारी अस्पताल लेकर आए और परिजनों को घटना की सूचना दी। पिता कुलदीप सिंह ने बताया सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने गंभीरावस्था देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। पिता ने बताया वह मुरादाबाद लेकर जा रहे थे कि टोनी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। उधर, जानकारी होते पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश का मामला प्रतीत होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here