समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के बेतालघाट में ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर पिछले दिनों हुई फायरिंग की गूंज खूब सुनाई दी थी। पुलिस ने छापेमारी कर छह आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया था लेकिन तीन अपराधी फरार थे इन्हें पकड़ने पुलिस उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी गई थी। वहां एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड के दरोगा को पिस्तौल निकालनी पड़ी गई। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लाई है।