समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका के पति और इवेंट मैनेजर पर हल्द्वानी निवासी एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मुखानी क्षेत्र की 40 वर्षीय महिला का आरोप है कि उसकी गायक के पति रितेश से जान-पहचान थी। उसे शादी का भरोसा दिलाकर आवास विकास स्थित किराये के कमरे में बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता के अनुसार उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी लेकिन कार्रवाई न होने पर कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर बीती 16 अगस्त शनिवार देर रात पुलिस ने रितेश जोशी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।