कुमाऊं में यहां नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख की दबंगई, शिक्षक नेता के घर पर तोड़फोड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

समाचार शगुन उत्तराखंड 

कुमाऊं में यहां नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने अपने समर्थकों के दबंगई दिखाते हुए शिक्षक नेता के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। आरोप है कि धमकी भी दी गई। इस मामले में पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख सहित 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चंपावत जनपद के लोहाघाट में हथरंगिया निवासी शिक्षक नेता की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हुआ है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ चंपावत के जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा की पत्नी भागीरथी बोहरा ने बीती शुक्रवार 15 अगस्त को लोहाघाट थाने में तहरीर देकर कहा कि बीती 14 अगस्त की रात करीब 11 बजे उनके आवास पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह ढेक और उनके साथी देवेन्द्र बोहरा, गिरीश ढेक, दिनेश महरा, सतीश महरा, गिरीश महरा, निर्मल फत्र्याल,अमित फत्र्याल, शिवराज सिंह बोहरा, गौतम सिंह मेहता व अन्य निवासी लोहाघाट ने उनके आवास पर आकर मुख्य गेट खोलकर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। इसके साथ ही उन्होंने घर का मुख्य दरवाजा भी तोड़ दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here