समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के गौलापार पश्चिमी खेड़ा गांव में चार दिन पहले हुई मासूम की हत्या का अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। इस मामले में बच्चे का सिर और हाथ नहीं मिल पाया है। आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को फिर काठगोदाम थाने का घेराव किया और धरना दिया। पूर्व विधायक नारायण पाल समेत दर्जनों लोगों ने पुलिस के खिलाफ रोष जताया। गौरतलब है कि पिछले दिनों बटाईदार खूबकरण के 10 साल के पुत्र अमित मौर्य की निर्मम हत्या कर दी गई थी।