ब्यूटी पार्लर जाते युवती से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

ब्यूटी पार्लर से आते-जाते समय युवती से अश्लील बातें करने एवं विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में हल्द्वानी में तूल पकड़ लिया है। युवती से अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह महर्षि रोड स्थित एक पार्लर में नौकरी करती है। चार अगस्त को गौरव नेगी उर्फ अक्कू नाम के युवक ने उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ आपत्तिजनक और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल भी किया। युवती का आरोप है कि लगातार अलग-अलग नंबरों से फोन कर उसे परेशान भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here