हल्द्वानी में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत नौ आरोपी होटल से गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह का नैनीताल जिले की पुलिस ने खुलासा किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सोमवार चार अगस्त को हल्द्वानी में खुलासा करते हुए बताया कि गैंग लीडर समेत 9 शातिर नकलचियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी एक सुनियोजित तरीके से लाखों रुपये लेकर प्रतियोगी छात्रों को ऑनलाइन परीक्षाओं में नकल कराने की योजना पर काम कर रहे थे। इनके पास से दो लैपटॉप, वाई-फाई डोंगल, चार्जर और 11 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस को हल्द्वानी शहर के परीक्षा केंद्रों में नकल गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने टीपी नगर स्थित होटल पर दबिश देकर आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफल रही। गैंग द्वारा 6 अगस्त से होने वाली एसएससी परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को पास कराने की योजना थी। गिरफ्तार आरोपियों में गैंग लीडर सुनील कुमार और परविंदर कुमार समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के निवासी युवक शामिल हैं, जिनकी पहचान राहुल शर्मा, अभिषेक कुमार, विशाल गिरी, आफताब खान, अरुण कुमार, शिव सिंह और जसवीर सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी लाइब्रेरी किराए पर लेकर वहां एनीडेस्क और रिमोट सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षार्थियों को नकल कराने का नेटवर्क चला रहे थे। इस काम के लिए हर अभ्यर्थी से 4-4 लाख रुपये वसूले जा रहे थे। इन आरोपियों के खिलाफ यूपी में भी मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here