समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल में पालिका सभासदों ने पुलिसकर्मी पर अभद्रता का आरोप लगाया है। इस मामले में सभासदों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल से कार्रवाई की मांग की है। बीती बृहस्पतिवार 24 जुलाई की शाम सभासद पूरन बिष्ट अन्य सभासदों के साथ किसी मामले में शिकायती पत्र लेकर कोतवाली पहुंचे थे। इस दौरान सभासदों ने कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी को शिकायती पत्र दिया। सभासदों का कहना है कि पुलिस कर्मी ने शिकायती पत्र लेने व रिसीविंग देने से मना कर दिया। इस पर सभासदों और पुलिसकर्मी महिला के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद आज शुक्रवार को मनोज जगाती, जितेंद्र पांडे, मंटू जोशी, गजाला कमाल, भगवत रावत, पूरन बिष्ट समेत अन्य सभासद कोतवाली पहुंच गए। कोतवाल से वार्ता के बाद भी जब बात नहीं बनी तो पालिकाध्यक्ष समेत सभासद कोतवाली के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं । पुलिस व पालिका सभासदों के बीच वार्ता जारी है।