समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में कार में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए तो पता चला कि शव अल्मोड़ा के ग्राम पोखरधार, पोस्ट शीतलाखेत निवासी 35 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र पनीराम का है। जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत दो दिन पहले पुरानी कबाड़ कार मे शव मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार 22 जुलाई को ट्रांसपोर्टनगर में पानी की टंकी के नीचे कबाड़ हुई कार के अंदर एक युवक का शव मिला था, अनिल पिछले 10-12 वर्षों से ट्रांसपोर्टनगर में पल्लेदारी करता था, बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले से उसकी तबीयत खराब चल रही थी।