समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में डहरिया वार्ड 55 स्थित शिवालय कॉलोनी के एक घर में बीती शुक्रवार को बिजली की झालर निकाल रहा युवक घर के पास से गुजर रही 132 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में 20 वर्षीय विजय 70 फीसदी से अधिक झुलस गया। बताया गया कि जहां युवक को करंट लगा उस घर में तीन दिन पहले एक विवाह समारोह हुआ था। जिसमें सजावट के लिए लगाई गई बिजली की झालर को निकालने के दौरान ही युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गृह स्वामी, मोहल्ले वासी और टेंट स्वामी ने इस घटना छुपाए रखा, जबकि झुलसने वाला युवक टेंट हाउस में बिजली का कार्य करता है। लाइन बंद होने पर बिजली विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने पर युवक के हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने की जानकारी प्राप्त हुई। घायल युवक को पहले सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद बिगड़ती हालत को देख उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।