समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के रामपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स की मौत हो गई। बताया गया कि नर्स ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर जान दे दी। हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में कार्यरत थी। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किस वजह से नर्स ने जहर खाया पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।