समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में युवक ने नाबालिग को झांसा देकर गर्भवती कर दिया। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कुमाऊं के एक जिले के जिले के गांव की रहने वाली नाबालिग को प्रेमप्रसंग का झांसा देकर संबंध बना लिए गए। इस मामले में पीड़िता की मां की ओर से मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। मुखानी पुलिस ने बताया कि मुनस्यारी निवासी आरोपी रूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।