यहां खून से खेली होली, गले‌ मिलने से मना किया तो मारी गोली, देखें वीडियो

समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड 

मुरादाबाद यूपी के कटघर थाना क्षेत्र में वीर शाह हजारी में होली खेलकर घर आए अक्षय गुप्ता पुत्र पंकज गुप्ता को मुहल्ले के चार युवकों ने घर से बुलाया था. इस बीच मुहल्ले का अभिषेक तमंचे से फायरिंग करते हुए आया था. गोली घर के बाहर खड़े अक्षय की जांघ में घुस गई। बताया जाता है कि अभिषेक उर्फ छोटू भाजपा के बूथ अध्यक्ष संजय कुमार आर्य से होली मिलने आया था। संजय ने गले मिलने से मना कर दिया था। इसी बात पर अभिषेक घर गया और तमंचा लेकर फायर करता हुआ आया। गोली अक्षय को लगने के बाद संजय ने उसे रोकना चाहा तो अभिषेक ने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार कर दिए. क्षेत्रवासियों ने बताया कि अभिषेक दोनों को जख्मी करने के बाद तमंचा लहराते हुए भाग निकला. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना कटघर प्रभारी ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी ने बताया अक्षय को घर से बुलाया था और आपस में बातचीत कर रहे थे. इस बीच कोई बात हुई और अक्षय पर फायर कर दिया गया। अक्षय का कहना है कि उसे पता नहीं की क्यों गोली मारी गई। उसका किसी से विवाद नहीं है और कोई पुरानी रंजिश भी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here