समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रोडवेज की बस में यात्रा के दौरान ट्राली बैग काटकर बैग में रखे हैण्ड पर्स से सोने व चांदी के जेवरात चोरी किए जाने की तहरीर मिलने के बाद एसओजी और विशेष पुलिस टीम गठित कर चोरी का खुलासा करने के लिए निर्देश दिए गए थे। जांच के दौरान गठित पुलिस टीमों ने इससे पहले बीते 18 नवंबर को 4 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं बाकि शेष चोरी के माल की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबीश दे रही थी। जिसके तहत गुरुवार को पुलिस ने 3 चोर मौ. सईद खान निवासी पुष्टी इब्राहिमपुर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर यूपी, दूसरा इसरत अली ऊर्फ बड्डा निवासी पाकीजा कालोनी जसपुर खुर्द थाना आई०टी०आई० काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर और तीसरा मौ. यामीन ऊर्फ भुल्लड़ निवासी ग्राम व थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर को रामपुर रोड फॉरेस्ट बैरियर के पास से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।