हल्द्वानी में सैक्स रैकेट का पर्दाफाश, तीन महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी शहर में पुलिस ने एक देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़ किया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने एक बड़े सैक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। 16 नवम्बर को उ0नि0 मंजू ज्याला प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल नैनीताल द्वारा अपनी टीम के साथ हल्द्वानी क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की रोकथाम के लिए कार्यवाही की गई जहां प्रगति मार्केट हीरानगर में एक आवासीय परिसर के दो मंजिले कमरे में कुछ महिलाओं द्वारा देह व्यापार की सूचना मिली। छापेमारी के दौरान तीन महिलाओं समेत पांच लोग  आपत्तिजनक स्थिति में आपत्तिजनक सामान सहित पकड़े गए हैं।

पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर सं0 398/2024 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुनर्निमित) का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग से संबंधित गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।  पूछताछ पर बताया कि सुमन इस रैकेट की मुख्य सरगना है तथा मो. फिरास ग्राहकों को लाने का काम तथा अन्य अनैतिक गतिविधि में संलिप्त पाए गए। सभी से पूछताछ कर उनकी अन्य गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पकड़े गये लोगों का विवरण

1.सरगना, सुमन राजपूत w/o प्रेमपाल राजपूत निवासी आनन्दपुरी फेस 2 तल्ली बमौरी थाना मुखानी जनपद नैनीताल हाल कि0- मोहम्मद आकिल (मकान मालिक) प्रगति मार्केट हीरानगर कोत0-हल्द्वानी जनपद नैनीताल

(2) सीमा W/O सूरज नि0 संजय नगर, मल्ली बमौरी, थाना मुखानी जनपद- नैनीताल

(3) गीता शर्मा W/O गणेश दत्त शर्मा नि0 नियर संतोषी माता मन्दिर कार रोड़ बिन्दु खत्ता कोत0 लालकुआं जनपद नैनीताल

(4) देव सिंह पुत्र किशन सिह नि०- निर्मल कॉलोनी, गोविन्दपुर गढ़‌वाल चौकी आर0टी0ओ0 रोड़ थाना मुखानी जनपद नैनीताल

 (5) मौ0 फिरास S/O मौ0 यूसूफ निवासी वार्ड नं0 3 कालाढूंगी थाना-कोटाढूंगी जिला नैनीताल। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here