समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में नगर निगम की नौ दुकानों को चोर ने निशाना बनाया। चोर ने दुकानों के शटर व ताले तोड़ लैपटॉप, नगदी समेत अन्य सामान पार कर लिया। वारदात के बाद आरोपी बनभूलपुरा की तरफ फरार हो गया। वह कार से पहुंचा था, इसका पता एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर चला। कोतवाली पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हाइडिल निवासी एक दुकानदार ने बताया कि उसकी कुल्यालपुरा चौराहे के पास जगदंबा नगर में प्रिंटिंग प्रेस है। उनके पास ही नगर निगम की करीब 12 दुकानें हैं। इनमें साइबर कैफे, बेकरी, इंश्योरेंस ऑफिस व सस्ता गल्ला की दुकान शामिल है। आज शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो पड़ोस में संचालित इंश्योरेंस कार्यालय के कर्मी ने उन्हें कार्यालय के अंदर शीशे का गेट टूटे होने और सामान गायब होने की जानकारी दी। जब देखा तो आस-पड़ोस की पांच दुकानों के शटर टूटे थे और एक दुकान का ताला टूटा था। चोर एमबी इंटर कॉलेज के पास स्थित नगर निगम की दो अन्य दुकानों जिनमें साइबर कैफे हैं वहां से लैपटॉप के साथ ही करीब 10 हजार की नगदी चोरी कर ले गया। दुकानदारों ने भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस को दुकान के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की फुटेज मिली है। जानकारी के अनुसार आरोपी कार से पहुंचा था। यहां उसने एमबी इंटर कॉलेज के पास कार खड़ी की। चोरी के बाद बनभूलपुरा की तरफ फरार हो गया।