समाचार शगुन डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वेस्टइंडीज के गयाना में गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बारिश ने खलल डाला। देरी से हुआ टास इंलैउके कप्तान जास बटलर ने जीता और फील्डिंग का फैसला लिया। यह निर्णय इंग्लेंड के हित में नहीं रहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 171 रन बनाए, इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, इंग्लैंड के जोर्डन ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी, पूरी टीम 103 रन पर ढेर हो गई और 68 रन से मुकाबला हार गयी। अक्षर पटेल व कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट झटके। इसके साथ ही भारत तीसरी बार टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया, इसमें से केवल एक ही बार टीम इंडिया चैंपियन बनी हैं। इससे पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित कर दिया।