समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया भारत-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच भारत ने बड़े अंतर से जीत लिया है। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रही है। टेस्ट के चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 122 रन पर आल आउट कर 434 रन से मैच जीत लिया। मैच में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में दोहरा शतक जमाया जबकि रोहित शर्मा, इंग्लैंड के बेन डकेट तथा रविन्द्र जडेजा ने शतक जमाया। सात विकेट लेने पर जडेजा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।



