समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन तत्वावधान में सीनियर अंतरजनपदीय लीग में जीएनजी क्रिकेट एरीना हल्द्वानी में बागेश्वर और टिहरी के मध्य मैच में टिहरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 45 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रन बनाये। रोहित यादव और विपिन अधिकारी ने 33-33 रन का योगदान दिया। बागेश्वर के लिये देवेंद्र बोरा, आर्यन, विलास जोशी, नीरज राठौर ने 2-2 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी बागेश्वर की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर पूरा कर मैच को 4 विकेट जीत लिया। टीम के लिये विलास जोशी ने 4 छक्के 5 चौके की मदद से 52 रन प्रताप सिंह ने 1 छक्के 6 चौके की मदद से 42 रन,मो हारून ने 37 रन का योगदान दिया,टिहरी के लिये किशन वीर ने 5 विकेट लिये,दूसरा मैच रामनगर के कौशिकी मैदान में हरिद्वार ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाये रन,आयुष चौहान ने 64 रन,लवलीत ने 60 रन,अंनत ने 49 रन का योगदान दिया। ऊधमसिंह नगर के लिये अवनीश सूदा और विनय ने 2-2 विकेट लिये। ऊधमसिंह नगर ने निर्धारित लक्ष्य को अंतिम ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर कर मैच को 2 विकेट से जीत लिया। टीम के लिए अभिमन्यु सिंह ने 76 और आर्यन चौधरी ने 45 रन विनय कुमार ने नाबाद 57 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। हरिद्वार के शहंशाह आलम ने 3 विकेट लिये। मैच के अंपायर विजय आर्या, गणेश रोहियाल, आयुष सिंह, सुमित गुप्ता जबकि स्कोर मनीष कुमार, शुभम कौशल थे। इस मौके पर सीएयू के पूर्व कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, अल्मोड़ा सचिव हर्ष गोयल, बागेश्वर सचिव रमेश दानू, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोशिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, किशन अनेरिया,आनंद बिष्ट,अमर संधू, दिग्विजय कनवाल,नरेंद्र अधिकारी मौजूद रहे। रविवार को जीएनजी मैदान हल्द्वानी में हरिद्वार और अल्मोड़ा के मध्य जबकि रामनगर के कौशिकी मैदान में चंपावत और बागेश्वर के मध्य होगा।