हल्द्वानी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट खुद कार चलाकर पहुंचे सभास्थल, कहा -भाजपा अपने लिए तो पांच साल और मांग रही लेकिन युवाओं को अग्निवीर योजना में चार साल बाद ही घर बैठा रही है

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

भारतीय जनता पार्टी जनता से पांच साल और मांग रही है जबकि अग्निवीर योजना के तहत भर्ती युवाओं को 4 साल बाद घर बिठा दिया जाएगा। केंद्र सरकार न महंगाई पर बोल रही है और न ही बेरोजगारी पर। ऐसे में केंद्र के रवैए को लेकर पूरे देश में बदलाव का माहौल दिखाई दे रहा है। यह बात कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज बुधवार 17 अप्रैल को चुनावी जनसभा में कही। इस दौरान सचिन पायलट भाजपा पर जमकर बरसे। कांग्रेस के स्टार प्रचारक महंगाई, बेरोजगारी, काला धन और भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा। पायलट ने कहा कि इस समय पूर देश में बदलाव का माहौल है। यह चुनाव देश की तकदीर तय करने वाला चुनाव है। कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। सचिन पायलट ने कहा कि विकास के बजाए भाजपा धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बर्गलाने का काम कर रही है। पायलट ने कहा भाजपा सरकार रोजगार और महंगाई की बात करने से डर रही है। सचिन पायलट ने कहा कि केंद सरकार पिछले 10 सालों का हिसाब तो नहीं दे पा रही है और सपने 2047 के विकसित भारत के दिखा रही है। आज देश देश में नेताओं की आवाज दबाने और विपक्ष को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा पांच साल और मांग रही है जबकि अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को 4 साल बाद घर में बिठा दिया जाएगा। पायलट ने कहा भाजपा देश की संपति चंद लोगों को औने-पौने दामों में बेच रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब तबके के लोगों को एक लाख रुपए देने का वादा किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here