अंकिता भंडारी हत्याकांड: एक साल बाद भी नहीं मिला न्याय, महिला कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक साल से ज्यादा बीत जाने के उपरांत भी अभी तक न्याय नहीं मिल पाने से गुस्साई महिला कांग्रेस ने मंगलवार को हल्द्वानी में महानगर अध्यक्ष मधु सांगुड़ी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। महानगर अध्यक्ष मधु ने कहा कि इस मामले में भाजपा सरकार वीवीआईपी व्यक्ति का नाम उजागर न कर बेटी अंकिता के साथ अन्याय कर रही है। अंकिता के पिता और माता द्वारा जब उस वीवीआईपी व्यक्ति का नाम सार्वजनिक किया जा चुका है। इसके बावजूद कार्रवाई न होना भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। पुतला फूंकने वालों में वरिष्ट उपाध्यक्ष जया कर्नाटक, रत्ना श्रीवास्तव, भगवती बिष्ट, मंजू पान्डे, गीता बहुगुणा, भागीरथी बिष्ट, मुन्नी पन्त, सीमा भटनागर, बिमला, कनक, मीमांशा आर्या, राधा चौधरी आदि शामिल थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here