लापता किशोरियों का पांच दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, एसएसपी से मिले हल्द्वानी विधायक, उठाई यह माग

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र की दो नाबालिग लड़कियों के बीती  20 जून को अचानक गायब होने से हल्द्वानी शहर हैरान और परेशान है। दोनों नाबालिग लड़कियों की कुशलता और बरामदगी की मांग को लेकर आज मंगलवार 25 जून को कांग्रेस के शिष्टमंडल ने विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में एसएसपी नैनीताल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक हृदयेश का कहना था कि उन्होंने बीते सोमवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और परिजनों ने उन्हें बताया कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक लापता बेटियों की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। लापता बेटियों की कुशलता और बरामदगी को लेकर वे काफी भयभीत और चिंतित है। उन्होंने कहा कि नाबालिग बेटियों का अचानक गायब होना अत्यंत गंभीर मामला है। कांग्रेस‌ के जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल व  महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवारजनों की पीड़ा को महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को लेकर  सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें प्रचलित हो रही है।  इससे पीड़ित परिजनों को काफी कष्ट हो रहा है और वे अत्यंत भय में हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को लेकर भ्रामक बातें फैलाने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये ताकि क्षेत्र का माहौल न बिगड़े। एसएसपी से मिलने वालों में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व चेयरमैन नगरपालिका हेमन्त बगड़वाल, मलय बिष्ट, जीवन कार्की, सुहैल सिद्दीकी, जगमोहन चिलवाल, प्रकाश पांडे, कमरजहां बेगम, शाइस्ता आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here