समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गुरुवार आठ जनवरी को एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में इस अत्याचार पर रोक लगवाने के लिए ठोस कार्रवाई की मांग की। विधायक सुमित ने कहा कि बांग्लादेश में असामाजिक तत्व हिन्दू समुदाय को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बना रहे हैं। यह घटनाएं न केवल मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हैं, बल्कि क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है। केंद्र सरकार ने गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मांग रखी कि भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जैसे वैश्विक मंचों पर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए बांग्लादेश में पीड़ित हिंदू समुदाय की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए ठोस पहल की जाए। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, हरीश मेहता, सतीश नैनवाल, मलय बिष्ट, भोला दत्त भट्ट, राजेन्द्र सिंह बिष्ट रज्जी, सुहैल सिद्दीकी, महिला जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट, मधु सांगुड़ी, कमला सनवाल, नीमा भट्ट, जया कर्नाटक, पार्षद भागीरथी बिष्ट, जाकिर हुसैन, मुकुल बल्यूटिया, इकराम, सराफत खान, जुबैर, अरमान खान, चंदन भाकुनी, बबलू बिष्ट आदि मौजूद रहे।



