समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रेस को बयान जारी कर कहा है कि उत्तराखण्ड के जंगल भीषण आग की चपेट में हैं मगर सरकार के पास जंगल की आग बुझाने के प्रबंधन के कोई भी इंतजाम नहीं हैं। प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में उत्तराखण्ड के जंगल आग की वजह से तबाह हो रहे हैं लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है महज गुडवर्क दिखाने के लिए नोडल अधिकारी बना कर खानापूर्ति की जा रही है। जंगल की आग से निपटने के लिए सरकार के पास कोई प्रबंध नहीं है और न ही जंगल की आग बुझाने के उपयुक्त उपकरण हैं। बल्यूटिया ने कहा कि उत्तराखण्ड में 67 प्रतिशत जंगल हैं जो वैश्विक पर्यावरण के संतुलन के साथ- साथ उत्तराखण्ड के पर्यटन में भी अहम भूमिका निभाते हैं जिससे यहां के लोगों को रोजगार का भी लाभ होता है। ऐसे संवेदनशील विषय पर सरकार का कोई दृष्टिकोण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
बल्यूटिया ने कहा कि उत्तराखण्ड के जंगलों की शुद्ध हवा व पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटन के माध्यम से उत्तराखण्ड की आय व रोजगार से जोड़ उत्तराखण्ड को देश दुनिया में एक नई पहचान मिल सकती है मगर सरकार को खनन और आबकारी से ही फुर्सत नहीं, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।