समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने निकाय चुनाव को बार बार टालने पर कहा कि सालों तक चुनाव लटका कर नगर निकायों के प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाना भाजपा की तानाशाही को दर्शाता है। राज्य की भाजपा सरकार को यह डर सता रहा है कि कहीं लोकसभा और बद्रीनाथ व मंगलौर उपचुनाव की तरह जनता सबक न सीखा दे। यही वजह है कि हाईकोर्ट की फटकार खाने के बाद भी सरकार निकाय चुनाव में जानबूझकर देरी कर रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोशी ने कहा कि एक तरफ सरकार निकाय चुनाव में देरी कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हल्द्वानी में प्रशासनिक अधिकारियों के सहारे भाजपा के लोग वार्ड दर वार्ड जनता दरबार लगा रहे हैं। यानी साफ है कि जो काम नगर निगम क्षेत्र में पिछले 10 सालों में नहीं हुए, अब बोर्ड भंग होने के बाद उन्हें पूरा करने का झूठा सपना लोगों को दिखाया जा रहा है। ललित जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हल्द्वानी के लिए दो हजार करोड़ की घोषणा का क्या हुआ, कोई इस पर बोलने का तैयार नहीं है। साफ है कि नगर निगम और भाजपा सरकार आम आदमी को बरगलाने में लगी हुई है।