समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
मुख्यमंत्री सचिव एवं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज शनिवार को हल्द्वानी के बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को बेड पर कॉकरोच नजर आए। इस पर उन्होंने नाराज जताते हुए अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई। कुमाऊं कमिश्नर को शौचालयों में भी गंदगी मिली। कमिश्नर ने सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा है।