व्यापार मंडल का चुनाव कार्यालय खुला, कितने व्यापारी करेंगे वोट, नामांकन व मतदान की तारीख जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
 प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल नगर इकाई हल्दूचौड़ के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ मंगलवार को लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने किया। विधायक बिष्ट ने कहा व्यापार मंडल हल्दूचौड़ के जो भी निर्वाचित कार्यकारिणी बनेगी, वह व्यापारियों के हितों के साथ ही जनहित के मुद्दों को उठाकर हल्दूचौड़ व्यापार क्षेत्र के विकास हेतु कार्य करे। इसमें सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि चुनाव अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराएं, इसके लिए संगठन प्रतिबद्ध है। प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर और जिला संयुक्त महामंत्री कौशलेन्द्र भट्ट ने कहा कि संगठन की ओर से पहली बार हल्दूचौड़ में चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से इकाई गठित की जाएगी। जिला स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है। चुनाव संपन्न कराने हेतु अन्य नगर इकाई के पदाधिकारी चुनाव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी हरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि कुल 255 व्यापारियों ने हल्दूचौड़ के चुनाव में सदस्यता ली है। सभी सदस्यों से चुनाव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आवाहन किया गया। सहायक चुनाव अधिकारी बहादुर सिंह बिष्ट और कृष्णानंद जोशी ने बताया कि अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, महिला उपाध्यक्ष,महिला सचिव, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री, प्रचार मंत्री के पद पर 23 फरवरी को नामांकन कराए जा सकेंगे। 22 फरवरी को नामांकन फार्म चुनाव कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। चुनाव कार्यालय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुलेगा। इस मौके पर रवि राणा, विशाल वर्मा, कमल बमेठा, हिमांशु धामी, हरीश भट्ट, नंदकिशोर मिश्रा, मोहन भट्ट, गौतम भट्ट, दिनेश पांडे, मोहित दुम्का, गजेंद्र राणा आदि व्यापारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here