हल्द्वानी। बाल दिवस के मौके पर शहर में जगह जगह कार्यक्रम हुए। इस मौके पर बच्चों ने केक काट चाचा नेहरू को याद किया। मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती व बाल दिवस के मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महानगर हल्द्वानी की महिला सचिव गीता कांडपाल के जज फार्म स्थित कार्यालय में बालक, बालिकाओं के लिए विभिन्न खेल होल्डिंग बैलून, अरेंजिंग द कप, उल्टा पुल्टा, पास दा पिलो, म्यूजिकल चेयर आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिला सचिव कांडपाल ने बच्चों संग भरपूर आनंद और स्नेह के भाव को सजीवता प्रदान की तथा बच्चों को माता-पिता एवं घर के बुजुर्गों का सम्मान करने की प्रेरणा दी। इस क्रम में बच्चों संग केक काटकर उन्हें गिफ्ट बाटे गये। कार्यक्रम का संचालन मंजू रावत ने किया। इस अवसर पर नियति रावत, दृश्य पंत ,कल्पना देव, चेतन कांडपाल, वर्णिका जोशी, प्रिया देव, सुभी शुक्ला, श्रेया कांडपाल, खिलेश जोशी, तनुजा बिश्नोई, अभय कांडपाल, अभिषेक कांडपाल आदि उपस्थित थे।