हल्द्वानी में मासूम की हत्या की गूंज बरेली तक पहुंची, भाजपा नेत्री ने यहां पहुंच हत्याकांड के जल्द खुलासे की मांग उठाई, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी गौलापार के खेड़ा गांव में हुई मासूम की निर्मम हत्या के सनसनीखेज मामले को लेकर आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। बीते सोमवार की दिन से लापता बरेली के अमौर गांव के निवासी बटाईदार खूबकरण के पुत्र अमित का शव तो गड्डे से बरामद हो गया लेकिन सिर और हाथ का पता नहीं चल पाया है। पुलिस, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बुधवार छह अगस्त की शाम तक शरीर के अंग तलाशते रहे। सीओ सिटी हत्याकांड के जल्द खुलासे के लिए हर बिंदु की जांच में लगे हैं। वहीं बटाईदार के गांव की जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेत्री ममता गंगवार भी गौलापार पहुंची। उन्होंने मासूम हत्याकांड पर गहरा रोष जताते हुए जल्द खुलासे की मांग की। उन्होंने आशंका जताई है कि तंत्र मंत्र के लिए बच्चे की बलि‌ दी गई होगी। मासूम के पिता की ओर से दी गई तहरीर में भी तंत्र मंत्र विधा के लिए पुत्र का अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है। काठगोदाम थाना पुलिस ने तहरीर रिसीव कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here