समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नालंदा स्कूल में खेली गई शतरंज प्रतियोगिता में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी की टीम ने बिना कोई मुकाबला हारे हुए 12 अंक बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के वैभव पांडे टीम के कप्तान रहे। उनके नेतृत्व में अंश झा, तेजस तिवारी एवं सक्षम दर्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को विजेता बनाया। वहीं वैभव पांडे ने अपने 7 के 7 मुकाबलों में जीत हासिल कर प्रथम बोर्ड में गोल्ड मेडल प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि स्कूल के लिए हासिल की। प्रतियोगिता में गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मुरादाबाद, बागपत, मथुरा, आगरा, शामली, बिजनौर हापुर बरेली, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, सहित 47 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इन सभी के बीच में दीक्षांत के सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी टीम को शिखर पर पहुंचा कर स्कूल व हल्द्वानी शहर के नाम को नई उपलब्धि प्रदान की। उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर स्कूल निदेशक समित टिक्कू स्कूल निर्देशिका श्रीमती स्मृति टिक्कू प्रधानाचार्य श्री रूपक पांडे जूनियर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रबलीन आहूजा वर्मा, किशन तिवारी, शतरंज के प्रशिक्षक नीरज शाह, अंजना, पंकज, कविता सहित स्कूल के सभी अध्यापकों ने उन्हें उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई दी।