समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित केवी कांवेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रबंधक भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में स्कूल के हिमांशु नेगी ने 96.2 फीसदी अंक अर्जित कर विधालय का नाम रोशन किया है। इनके अलावा खुशी मनराल ने 96 प्रतिशत, सूरज मेर ने 95.6 फीसदी, कुमुद रावत ने 95 प्रतिशत, पलक सिंह ने 94.6 फीसदी, निश्चल पांडे ने 93.8 प्रतिशत, तन्मय पाठक ने 93.4 प्रतिशत, गौरव लोहनी ने 92 प्रतिशत, लक्षिता पंवार ने 91 व भावना मठपाल ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओ समेत अभिभावकों ने हर्ष जताया है।