बड़ी खबर: हल्द्वानी में चेकिंग के दौरान नगदी समेत 40 लाख के सोना-चांदी के जेवरात बरामद 

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चप्पे चप्पे पर सघन वाहन चैकिंग अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। हल्द्वानी पुलिस/FST टीम की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है। टीम ने 37 लाख 64 हज़ार रुपए से अधिक मूल्य के सोने, चांदी के विभिन्न जेवरात सहित तीन लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। कुल 40 लाख 64 हज़ार 800 से अधिक की बरामदगी हुई है।आज 11 अप्रैल को प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में हल्द्वानी पुलिस टीम/FST टीम द्वारा टीपी नगर क्षेत्र में दो व्यक्तियों जगत सिंह निवासी ओम बिहार फेस 5 दिल्ली, आनंद बल्लभ निवासी- ईस्ट विनोद नगर पूर्वी दिल्ली के कब्जे से चैकिंग के दौरान लगभग- 37 लाख 64 हज़ार 08 सौ रुपये के सोने, चांदी के जेवरात एवम 03 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई। सोने- चांदी के विभिन्न आभूषणों एवं धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर दोनों व्यक्ति कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाये। जिस पर पुलिस/FST टीम द्वारा धनराशि व जेवरात को कब्जे लिया गया तथा नियमानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय जमा कराया जा रहा है। इनके पास से सोना 500.7 ग्राम कीमत लगभग 37,50000, चांदी 185 ग्राम कीमत लगभग 14,800 और कैश 3,00000 रुपए बरामद हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here