गोली लगने से कुमाऊं के एसएसबी जवान की मौत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एसएसबी उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी ने खुद की कार्बाइन से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। अन्य जवानों ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। सिरसिया क्षेत्र के 62वीं वाहिनी एसएसबी बीओपी भरथा में तैनात उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह (57) पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम जयपुर पोस्ट कैलाश नरायन, थाना पगाला धारशाला जनपद पिथौरागढ़ उत्तराखंड चौकी प्रभारी थे। बुधवार सुबह छह से सात बजे के बीच उनके बैरक से दो गोली चलने की आवास सुनाई दी। इस पर आसपास मौजूद एसएसबी जवान मौके पर पहुंचे तो बेड पर गंभीर हालत में पड़े देखे गए जबकि उनकी कार्बाइन पास में पड़ी मिली। एसएसबी जवानों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके साथ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक जवान के परिजनों को दी गई है। जो उत्तराखंड से श्रावस्ती के लिए रवाना हो गए हैं। एसपी बोले हो रही है जांच,आत्महत्या की आशंका एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि उपनिरीक्षक सुबह ड्यूटी पर थे लेकिन बैरक में दो गोली चलने की आवाज सुन कर अन्य जवान मौके पर पहुंचे। मृतक जवान के बैरक में दो गोली चलने के निशान हैं। एक गोली कमरे की दीवार में लगी है और दूसरी सीने पर लगी है। आत्महत्या का मामला लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here