समाचार शगुन डेस्क
उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा के अंदर गुटबाजी और असंतोष की लहरें अब नैतिक और कानूनी सवालों के साथ और तेज हो गई हैं। गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखा रहे हैं, उन पर प्रशासन की कार्रवाई की तलवार लटक रही है लेकिन पार्टी के दिग्गज नेता उनके समर्थन में खड़े होकर सियासी चक्रव्यूह रच रहे हैं। यह सब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रदेश दौरे के दौरान हो रहा है, जो भाजपा हाईकमान के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहा है।



