हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक के घर पहुंची टीम, प्रशासन ने दंगाई के खिलाफ यह कार्रवाई शुरू की, क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
 हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक से 2.68 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बीती सोमवार को तहसील कर्मियों ने मलिक के बनभूलपुरा स्थित आवास पर वसूली के लिए नोटिस चस्पा किया। तहसीलदार की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, वनभूलपुरा की हिंसा के दौरान हुए नगर निगम के नुकसान का पैसा एक सप्ताह के भीतर जमा नहीं किया गया, तो संबंधित की चल-अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार बीती आठ फरवरी को बनभुलपुरा में दंगा होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। दंगे में पांच लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस व‌ मीडिया कर्मी जख्मी हो गये थे। साथ ही‌ सरकारी व‌ निजी वाहन आग के हवाले कर दिए गए थे। इस मामले में नगर निगम प्रशासन की ओर से मलिक को 2.44 करोड़ की संपत्ति नुकसान की भरपाई का वसूली नोटिस जारी किया गया था। इसके तहत प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here