समाचार शगुन उत्तराखंड
रूद्रपुर के वार्ड नं. 24 रम्पुरा में दुर्गा मन्दिर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का पूजा अर्चना कर समाजसेवी संजय ठुकराल ने शुभारंभ किया। इस दौरान ठुकराल ने भागवत कथा के आयोजन की सराहना करते हुए धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आहवान किया। ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में समाज कोई धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है ।
उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरतत है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। विधायक ठुकराल ने धार्मिक आयोजनों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर समाजसेवी संजय ठुकराल , बनारसी दास कोली ,हिम्मत राम कोली ,चंद्रकाली देवी ,माया देवी ,लक्ष्मी देवी, कांति देवी ,उर्मिला, कुसुम देवी, भूरी देवी, सरोज रानी ,जमुना देवी ,कमला देवी ,कमलेश पाल ,आशा देवी, बिना रस्तोगी, पार्वती देवी ,रानी देवी, मिथलेश पाल, ओमवती देवी, राम मूर्ति देवी, सरस्वती देवी, राजू गुप्ता पंकज कोली, बंटी कोली आदि मौजूद थे।