वाल्मीकि पंचायत सभा के सरपंच अमरदीप वाल्मीकि की गर्मजोशी से ताजपोशी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

वाल्मीकि पंचायत सभा के नवनिर्वाचित सरपंच अमरदीप वाल्मीकि की ताजपोशी गर्मजोशी से की गई। इस दौरान अमरदीप को पगड़ी पहनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई। हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एक बैंकट हॉल में रविवार को वाल्मीकि पचांयत महासभा की ओर से सरपंच ताजपोशी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अमरदीप पूर्व में कई महत्वपूर्ण पदों का दायित्व निभा चुके हैं और निरंतर समाज सेवा का कार्य किया है। इस मौके पर सरपंच अमरदीप ने भगवान वाल्मीकि के समक्ष शपथ ली। संचालन आशु पंडालिया ने किया। समारोह में मेयर गजराज सिंह बिष्ट, दायित्वधारी शंकर कोरंगा, रेनू अधिकारी, दिनेश आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रामअवतार राजौर, अजय राजौर, राहत मसीह, रवि चिडालिया, रवि वाल्मीकि, रामू भारती आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here