समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
गौलापार में नैब के बच्चों को किया जागरूक
हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलियानी के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति की सचिव व द्वितीय अपर सिविल जज अलका एवं पैरा लीगल वालंटियर उमा भंडारी ने गौलापार स्थित नैब में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। शिविर में बच्चों को उनके कर्तव्यों और अधिकारों से अवगत कराते हुए शिक्षा के महत्व, शिक्षा के द्वारा सही और गलत की पहचान करना एवं बाल विवाह, बाल मजदूरी व बच्चों के शोषण से सुरक्षा एवं नशे से दूर रहकर स्वयं से और परिवार से प्रेम करते हुए अच्छी सामाजिक व्यवस्था में अपना एक श्रेष्ठ योगदान देने हेतु प्रेरित किया । नैब की अध्यक्षा सविता लाहोटी समेत स्टाफ व नैब के छात्र-छात्राओं एवं पुलिस विभाग से तारिक मलिक की उपस्थिति में जागरूकता शिविर संपूर्ण हुआ।