राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता अभियान, शिक्षक व‌ छात्रों को बताया साइबर अपराध से कैसे बचें

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिले में विशेष साइबर अपराध को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव बीनू गुलयानी ने 17 फरवरी को जीडी गोएंका विद्यालय नैनीताल के शिक्षक एवं छात्रों को साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार जैसे एआई टूल्स, लिंक्स, ओटीपी से हो रहे साइबर अपराध की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।‌ साथ ही अपराध से बचने के लिए बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के संबंध में जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, जेंडर जस्टिस आदि विषयों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, महिलाओ के अधिकार, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल LSMS एवं LAIS आदि विषयों पर जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस दरोगा सिमरन ने भी छात्रों को विभिन्न प्रकार से घटित हो रहे साइबर अपराधों से उदाहरण सहित अवगत कराया और इस अपराध से बचने के हेतु आवश्यक सावधानियों से जागरूक किया।कार्यक्रम का संचालन पीएलवी नवाब खान ने किया। प्राधिकरण की ओर से बीती 15 फरवरी से 29 फरवरी तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here