समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखण्ड राज्य विधिक प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी ने 24 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय ज्योलिकोट में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता अभियान के दौरान नालसा( मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015 व मानसिक रूप से बीमार और उनके परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओ एवं कानूनी अधिकारो के बारे में बताया गया। साथ ही नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सेवाएं) योजना 2016 के तहत वरिष्ठ नागरिकों को उनको अधिकार, वृद्धावस्था पेंशन तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण और कल्याण संबंधित कानून एवं योजनाओं पर जागरूकता शिविर वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार और इस बात से अवगत कराया गया कि भरण पोषण में भोजन कपड़े निवास चिकित्सा देखभाल अधिकार आदि की जानकारी दी गई। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत, मासिक लोक अदालत, राष्ट्रीय लोग अदालत, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल आदि विषयों पर जागरूक किया। जिसमें ब्लॉक प्रमुख हरीश सिंह बिष्ट का विशेष सहयोग रहा। शिविर में ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रधान रजनी रावत, हरगोविंद रावत, अमित कुमार, रामदत्त चनियाल, मनोज चनियाल, विपिन जंतवाल, महेश भंडारी, शेखर भट्ट, सामाजिक कार्यकता नारायण सिंह रावत, चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य उपस्थित रहे।