हल्द्वानी हिंसा: बम बनाने को‌ पेट्रोल उपलब्ध कराने वाले अरबाज समेत 10 दंगाई गिरफ्तार, वांटेड दो‌ आरोपी भी पकड़े

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के 10 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक 68 दंगाई पकड़े जा चुके हैं। सोमवार को इसका खुलासा एसएसपी ने किया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दंगाइयों में वांटेड तस्लीम कुरैशी उम्र 25 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा, वार्ड-31 व वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा उम्र 38 वर्ष निवासी ला.नं-18, वार्ड-24, कारी बाबा मदरसा के पास, थाना बनभूलपुरा, मो.शुऐब उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ला0नं0-14 गफ्फारी मस्जिद के पीछे पाकड के पेड के पास थाना बनभूलपुरा। अभियुक्त के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गये 02 अदद जिन्दा कारतूस (एसएलआर 7.62 एमएम) बरामद।, अनस निवासी लाइन न0-16, बनभूलपुरा , अयान उम्र-19 वर्ष, निवासी लाइन 02निवासी लाइन न० 16, आजाद नगर, बनभूलपुरा, अरबाज उम्र 20 वर्ष निवासी ला०नं0-17, शराफत अण्डे वाली गली थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। अभियुक्त अरबाज द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद व फैजान को पैट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल उपलब्ध कराया गया था। आरोपी अरबाज के घर से 02 जरकीनों में लगभग 09 लीटर पैट्रोल बरामद किया गया। शहराज हुसैन, उम्र-29 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट नमरा मैरिज हॉल के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल मौ० वसीम उम्र 35 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट ताज मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।, नाजिम निवासी- नई बस्ती बनभूलपुरा उम्र- 30 वर्ष, मो० उजैर पुत्र मो० तुफैल निवासी- लाईन न० -11 आजादनगर उम्र- 23 वर्ष शामिल है। अब तक कुल 68 दंगाई गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here