समाचार शगुन उत्तराखंडऋषिकेश एम्स के चौथे फ्लोर पर पहुंच गई पुलिस की गाड़ी, मचा बवाल। ऋषिकेश में हैरान करने वाला मामला सामना आया है। पुलिस छेड़खानी के आरोपी नर्सिंग आफिसर को पकड़ने के लिये पुलिस अपनी गाड़ी लेकर वार्ड के अंदर पहुंच गयी। इस दौरान अफरातफरी मच गयी। मरीजों को हटाते नज़र आये लोग। नर्सिंग आफिसर पर एक महिला डॉक्टर से छेड़खानी का आरोप लगा था। जिसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिये अपनी गाड़ी लेकर वार्ड में पहुंच गयी। दरअसल आरोपी नर्सिंग आफिसर सतीश कुमार को सुरक्षित हिरासत में लेने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
आरोपी के साथ कोई अनहोनी घटना न हो इसके लिए पुलिस अपना वाहन सीधे चौथी मंजिल पर लेकर गई। यहां करीब डेढ़ घंटे से अधिक देर तक चले ड्रामे के बाद पुलिस किसी तरह आरोपी को वाहन में बिठाकर बाहर लाई। आक्रोशित जेआर व एसआर ने पुलिस वाहन को रोकने का प्रयास भी किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों व चिकित्सकों की नोंकझोंक हुई। इससे पहले एम्स के आकस्मिक विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब मरीजों के बेड के बीचोंबीच से गति से पुलिस का वाहन गुजरा। यह एम्स ऋषिकेश के इतिहास में पहली घटना है। आरोपी को चिकित्सकों की भीड़ से बचाने के लिए पुलिस अपने वाहन को इमरजेंसी वार्ड के अंदर ले गयी।