ऋषिकेश एम्स की परीक्षा में नकल कराते दो डाक्टरों समेत पांच गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

भारतीय स्तर पर आयोजित एम्स की एमडी परीक्षा के दौरान नकल माफिया की सक्रियता तथा देहरादून में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को अनुचित माध्यम से नकल कराए जाने की सूचना दून पुलिस को प्राप्त हुई थी। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इस पर पुलिस ने बीते रविवार 19 मई को बैराज रोड से एक टाटा सफारी में बैठे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग हिमाचल के कांगड़ा स्थित परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन तथा टैब के माध्यम से प्रश्न पत्रों के सॉल्वड उत्तर उपलब्ध करा रहे थे। जानकारी के अनुसार भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित एमडी परीक्षा (इंस्टीट्यूट आफ नेशनल इंर्पोटेंस कमान एंट्रेंस टेस्ट 2024) में नकल करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो एम्स के चिकित्सक हैं, जिन्हें नकल माफिया ने दो-दो लाख रुपए में पेपर सॉल्व करने के लिए हायर किया था। पकड़े गए आरोपियों में अजीत निवासी जिंद हरियाणा, अमन सिवाच निवासी रोहतक हरियाणा, वैभव कश्यप निवासी पटियाला पंजाब, बीजुल गौरा निवासी हिसार हरियाणा तथा जयंत निवासी डिफेंस कॉलोनी हिसार हरियाणा शामिल है। वैभव तथा अमन एम्स ऋषिकेश में कार्यरत हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here