समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के भवाली में आज दो जून सोमवार की रात भीषण अग्निकांड हो गया। भवाली बाजार में अचानक तीन दुकानों में आग लग गई। आग लगने से बाजार में अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आग से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लोग आग बुझाने में जुटे रहे। इस दौरान वहां यातायात रोक दिया गया और लोगों का जमावड़ा लगा रहा।