प्रशासन ने हल्द्वानी में आपरेशन रोमिया चलाकर 80 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न कार्यशाला में प्राप्त हुए इनपुट के आधार पर महिला सुरक्षा के मद्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई एवं प्रकाश चंद्र एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन ने ऑपरेशन रोमियो चलाया गया जिसमें 80 अराजक तत्वों को अलग-अलग स्थान से हिरासत में लिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेई ने बताया कि ऑपरेशन रोमियो के अंतर्गत शनिवार 23 नवंबर को जिला प्रशासन एवं नैनीताल पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए तीन टीम गठित कर नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 80 अराजक तत्वों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया, जिनका वर्तमान में मेडिकल परीक्षण करने के उपरांत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 

अभियान में सी ओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, लालकुआँ दीपशिखा अग्रवाल, भवाली सुमित पांडेय सी ओ, तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार , डॉक्टर विपुल एवं डॉक्टर आलम सम्मिलित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here