डीएम ने पत्नी व बेटे को धमकाने वाले इंस्पेक्टर का शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त

समाचार शगुन उत्तराखंड 

जिलाधिकारी सविन बंसल ने महिला और उसके बेटे के लिए बच्चे खतरे का सबब बने आईटीबीपी के इंस्पेक्टर का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। आरोपी के बेटे व पत्नी की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर यह आदेश जारी किया है। दरअसल विगत जनता दिवस में रेसकोर्स निवासी विकास घिल्डियाल ने बताया कि उसकी माता—पिता का तलाक होने के बाद भी उसके पिता लाइसेंसी बंदूक से उसे और उसकी माता को डराया धमकाया करते हैं। जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। बेटे व पत्नी के लिए ही खतरे का सबब बना शस्त्र को डीएम ने विशेषाधिकार प्रयोग कर मौके पर ही लाइसेंस निलंबित करने के साथ ही सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। जिसका विधिवत आदेश कर दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here